डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब में इस समय कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। ताजा हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली और आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। यहां अगले तीन घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम विभाग ने आज राजपुरा, डेराबस्सी, मोहाली, खरड़, चमकौर साहिब, रूपनगर, बालाचौर, आनंदपुर साहिब में तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) और बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले पांच दिनों तक पूरे पंजाब में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस समय चंडीगढ़, मोहाली, जीरकपुर में भारी बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
मौसम विभाग ने आज देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। यहां देर रात से ही बादल छाए हुए हैं। पूरे उत्तर भारत में बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी है। आईएमडी ने यहां के कुछ इलाकों के लिए अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यहां यही स्थिति बनी रहेगी। बताया गया कि मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ रही है। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा। उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को 21 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






