डेली संवाद, पंजाब। School Holidays: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश ने पंजाब में कहर मचा रखा है। पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। कई गांव पानी में डूब गए है। इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। पंजाब में सभी सरकारी स्कूल 26 अगस्त तक बंद रखने का ऐलान किया गया है। इस बात की जानकारी हरजोत बैंस ने ट्वीट कर दी है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मंत्री हरजोत बैंस ने लिखा-” हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है।”
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






