Weather Update: पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में रेड अलर्ट, अगले 72 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, अभी पहाड़ों में न जाएं लोग

Daily Samvad
5 Min Read
Punjab Weather Update

डेली संवाद, दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Update: मौसम का मिजाज बड़ी ही तेजी के साथ बदल रहा है। देश के कई हिस्सों में जहां झमाझम बारिश हो रही है, वहीं कई हिस्सों में सूखे की मार पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश में भारी आपदा आई है। यहां बाढ़ और लैंड स्लाइड के कारण बहुत नुकसान हुआ है, वहीं उत्तराखंड में बारिश जारी है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब य़ह है कि आने वाले समय में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इससे जहां पहाड़ दरकने का खतरा है, वहीं लैंड स्लाइड हो सकती है। यही नहीं, नदी नाले सभी उफान हैं। लोगों को सुरक्षित जगह रहने को कहा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। कोंकण और गोवा, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई।

पंजाब के कई जिलों में रेड अलर्ट

वहीं, पंजाब के कई जिलों में तेज बारिश पड़ने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कई इलाकों में जल-स्तर बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़-अंबाला में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश व बाढ़ की संभावना को लेकर आगामी 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार शाम को पंजाब के पठानकोट, रोपड़, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, चंडीगढ़ सहित आस-पास के जिलों में बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विज्ञान केन्द्र चंडीगढ़ द्वारा पंजाब के 12-13 जिलों में 23 से 25 अगस्त तक तेज बारिश पड़ने की चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली में बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर (delhi weather today) के भी कई इलाकों में दिनभर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड (rain in uttrakhand), झारखंड, बिहार (Bihar weather), पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है।

ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत, शेष उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है।

हिमाचल में रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh weather) में IMD द्वारा कुछ क्षेत्रों के लिए अगले दो दिन तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और आस-पास के इलाकों में तेज चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अगले कुछ दिन यहां कुछ जगहों पर बारिश होने की आशंका जताई गई है।

दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन यहां ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। जानकारी के मुताबिक मानसून का ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रहा है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh weather today) के कई राज्यों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां 21 जिलों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया कि यहां कुछ स्‍थानों पर आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।

उत्तराखंड में भी तेज बारिश का दौर देखनो को मिल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 204.4 मिमी से अधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है। बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन की भी संभावना है। प्रशासन ने लोगों को जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।

VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच

Jalandhar। Sweety Juice Bar के जूस पैकेट में निकला काकरोच | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *