डेली संवाद, बरनाला। Fraud Travel Agent: पंजाब में जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा फ्रॉड करने के मामले भी बढ़ गए है। आए दिन पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड एजेंटो द्वारा ठगी के मामले सामने आते है।
ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला बरनाला से सामने आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरनाला में फ्रॉड ट्रेवल एजेंट द्वारा एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेवल एजेंट ने व्यक्ति का नकली विजिटर वीजा लगवा कर 24.65 लाख रुपए की ठगी कर ली है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने विजिटर वीजा के लिए अप्लाई किया था लेकिन एजेंट ने उसे नकली विजिटर वीजा पकड़ा दिया और उसके बदले में एजेंट ने 24.65 लाख रुपए ले लिए। ठगी का शिकार हुए पीड़ित का नाम तरसेम सिंह बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
पीड़ित तरसेम सिंह ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। आपको बता दे कि आरोपियों की पहचान हरमीत कौर निवासी अमृतसर, चेतन निवासी जालंधर, बॉबी निवासी गुड़गांव, नेहा निवासी फगवाड़ा व शीतल निवासी जालंधर के रूप में हुई है।