डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ी घटना सामने आई है। कुल्लू (Kullu Landslide) के आनी उपमंडल में चार मंजिला इमारत समेत कुल 8 इमारतें ढह गई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। लेकिन वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि घर में कई लोग थे। फिलहाल राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड के पास सामने आई है। आनी बस स्टैंड के पास बिल्डिंग के पीछे से जमीन खिसक रही थी। इस नाले का पानी भी बिल्डिंग के पीछे गिर रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पेड़ तुरंत हिलने लगता है और फिर चार मंजिला मकान पूरी तरह से जमीन पर गिर जाता है। खास बात यह है कि कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है।
VIDEO | Several buildings collapsed in Himachal Pradesh’s Kullu due to rain-triggered landslides in the district. More details are awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/hxDbYgzoQJ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2023
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
वीडियो में एक शख्स से कहा जा रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर कुछ लोग हैं। इस दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पहले इमारत खाली करने का नोटिस जारी किया था। उधर, इस घटना को लेकर प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। प्रशासन की ओर से जानकारी मिली है कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।