डेली संवाद, मानसा। Sidhu MooseWala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu MooseWala) को कौन नहीं जानता। भले ही मूसेवाला आज लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन प्रशंसक मूसेवाला को याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
सिद्धू मूसेवाला के मानसा जिले में, जहां पतंगों के बाद बाजारों में मूसेवाला की तस्वीर वाली राखियों ने धूम मचा रखी है। पंजाब भर में इन राखियों की मांग इतनी अधिक है कि आपूर्ति कम हो गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बाजार में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली पतंगों ने खूब धूम मचाई थी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
रक्षाबंधन पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सिद्धू मूसेवाला का जादू बाजारों में सिर चढ़कर बोल रहा है। पूरे पंजाब में मूसेवाला की अलग-अलग तस्वीरों वाली राखियां बिक रही हैं।पंजाब भर की बहनें अपने भाइयों के लिए मानसा बाजार से मूसेवाला की फोटो वाली राखियां बना रही हैं।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






