Punjab News: पंजाब में इस टोल प्लाजा के बढ़े रेट, अब देने होंगे इतने पैसे

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर-दिल्ली सिक्सलेन हाईवे पर अब सफर करने वालों को टोल ज्यादा देना पड़ेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लाडोवाल लुधियाना और करनाल टोल प्लाजा के रेट बढ़ा दिए है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार कारों के लिए लाडोवाल टोल की दरें 15 रुपए और करनाल टोल की दरें 10 रुपए बढ़ाई गई हैं। आपको बता दे कि यह नई दरें 1 सितंबर 2023 से लागू की जाएगी। बता दे कि लाडोवाल टोल पर अब कार-जीप के लिए सिंगल ट्रिप के 165 रुपए वसूले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंस

24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 245 रुपए देने होंगे। इनका मंथली पास 4930 रुपए में बनेगा। इसी तरह हल्के कॉमर्शियल व्हीकल के लिए इस टोल पर सिंगल ट्रिप 285 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप 430 रुपए का रहेगा। इस कैटेगरी के व्हीकल के लिए मंथली पास की फीस 8625 रुपए होगी।

वहीं लाडोवाल टोल पर ट्रकों-बसों को सिंगल ट्रिप के लिए 575 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 860 रुपए चुकाने होंगे। इनके मंथली पास की फीस 17245 रुपए होगी। इसी तरह डबल एक्सेल ट्रक से सिंगल ट्रिप के 925 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 1385 रुपए लिए जाएंगे। इस कैटेगरी के व्हीकल के लिए मंथली पास 27720 रुपए में बनेगा।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इसके साथ ही करनाल के बसताड़ा में बने टोल पर कार-जीप के लिए सिंगल ट्रिप की नई दरें 155 रुपए होगी। इन वाहनों को 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 235 रुपए देने होंगे जबकि मंथली पास 4710 रुपए में बनवाया जा सकेगा। हल्के कॉमर्शियल व्हीकल को बसताड़ा टोल क्रॉस करने पर सिंगल ट्रिप के लिए 275 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

एक दिन के अंदर मल्टीपल ट्रिप के लिए 475 रुपए और मंथली पास के लिए 8240 रुपए देने होंगे। यहां ट्रकों-बसों के लिए सिंगल ट्रिप की नई दरें 550 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 825 रुपए तय की गई है। इन व्हीकल का मंथली पास 16,485 रुपए में बनवाया जा सकेगा। डबल एक्सले ट्रकों के लिए सिंगल ट्रिप 885 रुपए, मल्टीपल ट्रिप 1325 रुपए और मासिक पास 26490 रुपये में बनेगा।

VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच

https://youtu.be/1DwsU6Jlcus














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *