डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने राज्यों के 11 तहसीलदारों को डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर के र्रोप में प्रमोट कर दिया है। आपको बता दे कि पंजाब रेवन्यू ऑफिसर यूनियन द्वारा इसकी लम्बे समय से मांग की जा रही थी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
प्रमोट होने वाले तहसीलदारों में लक्ष्य गुप्ता, पवन कुमार, कर्ण गुप्ता, तपन भनोट, मनदीप कौर, बादलदिन, सर्वजीत सिंह, नवदीप भोगल, अमनदिप चावला, लवप्रीत कौर और विनय बंसल शामिल है।
ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंस
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






