Weather Update Today: उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, पंजाब समेत इन प्रदेशों का जानिए मौसम का हाल

Daily Samvad
3 Min Read
Weather Update

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़/देहरादून। Weather Update Today: देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

विभाग के मुताबिक, 25 और 26 अगस्त को दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज का मौसम? (Delhi NCR Weather Update) – मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंस

उत्तराखंड मौसम अपडेट (Uttarakhand Weather Update) – मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, वर्षा और भूस्खलन के चलते यातायात बाधित हो गया है। नदिया भी उफान पर हैं। विभाग ने आज पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ज जारी किया है।

उत्तर पश्चिम भारत – आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

पूर्वी भारत – 25 और 26 तारीख के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत – पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों के दौरान हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही, 25 और 26 अगस्त के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान कोई खास मौसम नहीं रहेगा।

VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच

Jalandhar। Sweety Juice Bar के जूस पैकेट में निकला काकरोच | Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Petrol-Diesel Price: बुधवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग होगा प्राप्त, स्वास्थ्य का रखें ख्याल; जाने राशिफल Punjab News: पंजाब में शताब्दी समेत सभी ट्रेने लेट, जाने वजह Aaj ka Panchang: आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि, भगवान गणेश जी की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लोगो से... Jalandhar News: सादगी पूर्ण ढंग से मनाया केबिनेट मंत्री के PA कुलदीप गगन का जन्मदिन Punjab News: आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शुरू करेगी योजनाएं Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध