डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के लिद्द़ड़ा में फ्लाईओवर के निचे आपस में दो गुट भीड़ गए है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक सरेआम पिस्तौल निकल कर गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पुल के नीचे दो गुटों के बीच जमकर पंगेबाजी है। इस लड़ाई में डंडे, रॉड के साथ साथ गोलियां भी चलाई गई है। जिसका वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। वीडियो में जहां एक युवक पिस्तौल निकाल कर गोलियां चला है रहा तो दूसरी तरफ से कुछ युवक हाथों में डंडे-राड लेकर गालियां निकालते हुए उसके पीछे भागते हैं। बताया जा रहा है कि यह विवाद किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच







