डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारत भूषण आशु की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ED ने भारत भूषण पर बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताया जा रहा है कि ED ने भारत भूषण आशु की साढ़े 6 करोड़ रुपए की नकदी व कई जायदाद को फ्रीज कर दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि ED ने आशु के परिवार की बैंकों पड़ी राशि को भी फ्रीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ED ने यह कार्रवाई मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत की गई है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






