डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के धोगड़ी रोड में गाय काटने और गौ मांस को स्टोर कर विदेश भेजने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि गौमांस की फैक्ट्री चलाने वाला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले इमरान कुरैशी है, जिसने अपना नाम बदलकर नेहा टोका फैक्ट्री मालिक से सांठगांठ कर लीज पर लिया था।
जालंधर देहात पुलिस के मुताबिक इसी साल 7 अगस्त को गांव धोगड़ी में पकड़ी गई गौ तस्करी की फैक्ट्री के मास्टरमाइंड को देहात पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से गिरफ्तार कर लिया है, जो करीब 20 दिन से फरार था। आरोपी की पहचान मेरठ के शास्त्री नगर निवासी इमरान कुरेशी के रूप में हुई है। उसने शिवम राजपूत के फर्जी नाम से फैक्ट्री की लीज डीड पर हस्ताक्षर किए थे।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
ग्रामीण पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि 7 अगस्त को, पटियाला के सतीश कुमार की शिकायत पर, पुलिस ने गाँव धोगड़ी में एक टोका फैक्ट्री पर छापा मारा और 405 पैकेट (20 किलो प्रति पैकेट) कुल 8100 किलो गोमांस बरामद किया था। इसके इलावा मामलों में शामिल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें ज्यादातर बांगलादेशी थे।
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे, लिफाफे, मीट काटने वाले चाकू आदि भी जब्त किए थे। 7 अगस्त को आदमपुर पुलिस स्टेशन में धारा 295-ए, 153-ए, 428, 429 और 120-बी और पंजाब गोहत्या रोकथाम अधिनियम, 1955 की धारा 5 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि किराये का अनुबंध इमरान कुरेशी ने फर्जी नाम से किया था, इसलिए इस मामले में आई.पी.सी. धारा 465, 468 और 471 भी जोड़ी गई है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे पूरे रैकेट के बारे में पूछताछ की जा सके। वहीं, इस मामले में अभी तक फैक्ट्री मालिक वैभव दीवान को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
आपको बता दें कि डेली संवाद ने इसका खुलासा किया था कि नेहा टोका फैक्ट्री में गौमांस का कारोबार करने वाले शिवम राजपूत नाम के व्यक्ति से फैक्ट्री मालिक वैभल दीवान हर महीने 1.80 लाख रुपए लेता था। फैक्ट्री मालिक ने गाय काटने वाले मुस्लिमों पर निगाह रखने के लिए खुद का सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात कर रखा था।
मामले में पुलिस ने अभी तक फैक्ट्री मालिक वैभव दीवान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि इस मामले में नेहा टोका के अन्य पार्टनर और वैभव दीवान पूरी तरह से संलिप्त बताए जा रहे हैं। नेहा टोका फैक्ट्री में जालंधर के दो बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस इन्हें बचाने में जुटी है।