डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर कनाडा से सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में पंजाबी युवक की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि युवक अभी कुछ दिन पहले ही कनाडा गया था। मृतक युवक का नाम प्रिंस अरोड़ा बताया जा रहा है। जोकि जीरा का रहने वाला है। प्रिंस अरोड़ा की मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से प्रिंस की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बता दे कि प्रिंस अभी 20 दिन पहले ही स्पाउस वीजा पर कनाडा के सरी गया था। वहीं मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया है पूरे इलाके में शोक की लेकर दौड़ गयी है। घर वालों का रो रो बुरा हाल हो गया है।