डेली संवाद, फिरोजपुर (सनील प्रभाकर)। Punjab News: भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा फिरोजपुर को रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट हमसफर एक्सप्रैस का नया तोहफा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग सहित खाटूश्याम और अजमेर जाने वाले श्रद्धालूओं को भी लाभ मिलेगा।
राणा सोढ़ी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फिरोजपुर के प्रति बहुत ज्यादा लगाव है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां पर आजादी से पहले से पंजाब मेल गाड़ी चलती आई है जोकि पहले पेशावर से मुंबई के बीच चलती थी और बंटवारे के बाद यह ट्रेन फिरोजपुर से शिवाजी छत्र टर्मिनल तक चलती है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उन्होंने कहा कि रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट हमसफर एक्सप्रैस चलने से ना सिर्फ फिरोजपुर बल्कि फाजिल्का, अबोहर, मुक्तसर सहित आसपास के जिले के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा किश्रद्धालूओं को तीर्थ स्थलों पर जाने के लिए अन्य स्टेशनों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब लोगों को फिरोजपुर से ही ट्रेन मिल जाएगी।
आपको बता दे कि इस ट्रेन के बठिंडा, मंडी डबवाली, संगेरिया, हनुमानगढ़, एलनाबाद, सदुलपुर, चुरू, सिकर, रिंगस, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर में भी स्टॉपेज होंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग द्वारा जल्द ही इसे फिरोजपुर से चलाने की तिथि भी घोषित की जाएगी। राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री द्वारा फिरोजपुर कैंट स्टेशन का करीब 27.66 करोड़ से पुन:निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसके अलावा फाजिल्का, अबोहर और श्री मुक्तसर साहिब के स्टेशनों पर भी करोड़ों की लागत से पुन:निर्माण होने के अलावा यहां पर यात्रियों को बेतरीन सुविधाए प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर आम नागरिक आते है और उन्हें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं सरकार द्वारा आगामी दिनों में मुहैया करवाई जाएगी।
राणा ने कहा फिरोजपुर डिविजन उत्तर भारत का सबसे बड़ा डिविजन है। जनता की मांग को देखते हुए उन्हें द्वारा रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर फिरोजपुर से हरिद्वार और श्री हजूरसाहिब के लिए स्पैशल ट्रेन चलवाने की भी मांग की गई है। राणा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेनों को चलवाने हेतू भी जल्दी मंजूरी दी जाएगी।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच








