डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी के नेता और जालंधर के सांसद सुशील रिंकू के साथ आज बड़ा धोखा हो गया। सुशील रिंकू ने आज सोशल मीडिया पर लाइव होकर इसकी जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि उनके फेसबुक पेज को किसी ने हैक कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।
सुशील रिंकू ने कहा कि मेरा वेरीफाइड फेसबुक पेज को हैक किया गया है। 28 अगस्त को उनका पेज हैक किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे पेज से कोई गलत कमेंट करता है, या पैसे की मांग करता है तो उसे गंभीरता से नहीं लेना।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
सुशील रिंकू ने कहा है कि इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर मेरे पेज से कोई किसी को कुछ लिखता है तो इसे सीरियस नहीं लेना। फेसबुक LIVE देखने के लिए क्लिक करें – https://fb.watch/mIifzTA9pm/