डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: बेहतरीन प्लेसमेंट, अकादमिक परिणामों, स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों के लिए जाने जाते सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स पर इस वर्ष छात्रों और अभिभावकों का भरपूर विश्वास नज़ार आया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष संस्था के 22 कॉलेजों में 5500 से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
चेयरमैन चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा ने ख़ुशी और आभार व्यक्त करते हुए केक काटते हुए बताया कि दसवीं, बारहवीं पास करने के बाद आर्किटेक्चर, एग्रीकल्चर, बिज़नेस ऑफ़ मैनेजमेंट, बी.एस इन कंप्यूटर साइंस, कैनेडियन पाथवे प्रोग्राम्स, बी.बी.ऐ, बी.सी.ऐ, बी.बी.ई, बी.कॉम, बी.एस.सी एम.ई.एफ.टी, बी.एस.सी मास्स कम्युनिकेशन, बी.एस.सी एम.एल.एस, बी.एस.सी एफ.टी, इंजीनियरिंग कोर्सेज, लॉ, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी आदि भिन्न-भिन्न कोर्सेज में छात्रों ने दाखिले लिए हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
चोपड़ा ने कहा कि कॉलेजों के बहुत से कोर्सों में सीट्स भर चुकी हैं और कुछ कोर्सों में कुछ ही सीटें बाकि हैं। छात्रों को उनकी पास प्रतिशता के अनुसार अलग-अलग कोर्स करने के लिए एक करोड़ की मास्टर राजकंवर चोपड़ा छात्रवृति और सरकार की एस.सी/एस.टी छात्रों को दी जाने वाली मुफ्त शिक्षा, फ्री बस सर्विस उपलब्ध है। अभी भी जो छात्र दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें चोपड़ा ने जल्द से जल्द दाखिला ले सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कहा।