डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि मनीला में पंजाबी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव ढांडियां की रहने वाले बताई जा रही है। मृतक महिला का नाम जगनप्रीत कौर बताया जा रहा है जोकि 14 साल से फिलीपींस के मनीला शहर में रह रही थी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वह वहां पर अपना फाइनैंस का कारोबार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जगनप्रीत कौर अपनी दुकान पर बैठी थी तभी आरोपी वहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और गोली मारकर चला गया यहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच







