डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में सरेआम गुंडागर्दी की खबर है। आबादपुरा में पंजपीर वाली गली में श्री गुरु रविदास मंदिर के पास देर रात जमकर गुंडागर्दी हुई। साथ ही लगती गली नंबर तीन के रहने वाले युवकों ने बाइकों पर आकर शिवा नामक एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
इसके जवाब में गली के युवकों ने हमलावरों पर जमकर ईंटें बरसाईं। गली में हर तरफ ईंटें ही ईंटे नजर आ रही थी। इस हमले में शिवा को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिसे तुरंत गली के युवकों ने सिविल अस्पताल में पहुंचाया। उसके सिर पर टांके भी लगाए गए हैं। हमला किसी पुरानी रंजिश में बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
हालांकि घायल शिवा का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। वह गली में दुकान के बाहर अन्य युवकों के साथ बैठा था कि अचानक उस पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। जब गली में युवकों के दो गुटों में तेजधार हथियारों के साथ-साथ ईंट-पत्थर चल रहे थे।
सांसद रिंकू के साथ हो गया धोखा, देखो
उस वक्त गली के लोग दहशत में अपने-अपने घरों में दुबक गए। लोगों का कहना था कि बाइकों पर करीब बीस से पच्चीस युवक जिनके हाथों में तलवारें, खंडे और दातरें थी लेकर आए थे। गली के युवक पर जब बाइक सवार अराजक तत्वों ने हमला किया तो बचाव में गली के युवकों ने ईंटें-पत्थर चलाए।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
घायल युवक ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया वह पास की गली नंबर 3 के रहने वाले हैं। युवक ने बताया कि हमलावरों में गोपी, बब्बू, मंदीप मुख्य रूप से शामिल थे। यही अपने साथ दूसरे युवकों को लेकर आए थे। इसी बीच एक युवक ने कहा कि अकसर हमलावर उन्हें फब्तियां कसते थे। उन्हें जब ऐसा करने से रोका तो उन्होंने खुन्नस रख ली और आज हमला कर दिया।