डेली संवाद नई दिल्ली Adani Group: अडानी ग्रुप (Adani Group) एक बार फिर मुश्किल में है। एक नई रिपोर्ट में कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी परिवार के हितधारकों ने शेयरों में निवेश के लिए ‘अपारदर्शी’ फंड का इस्तेमाल किया। ये खबर आते ही अडानी ग्रुप के सभी शेयर में गिरावट आ गई है।
OCCRP ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्टों के अनुसार, अडानी समूह की कुछ सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों में “अपारदर्शी” मॉरीशस फंड द्वारा लाखों डॉलर का निवेश किया गया है, जिसने अडानी परिवार के कथित व्यापार भागीदारों की हिस्सेदारी को “अस्पष्ट” कर दिया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
गैर-लाभकारी मीडिया संगठन ओसीसीआरपी ने कहा कि जांच में कम से कम दो मामले सामने आए हैं, जो कई टैक्स हेवन्स में आंतरिक अडानी समूह की ईमेल फाइलों की समीक्षा पर आधारित है। इन मामलों में, अडानी समूह के निवेशकों ने एक ऑफशोर संरचना के माध्यम से अडानी शेयरों को खरीदा और बेचा है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
नई रिपोर्ट तब आई है जब जनवरी में अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह पर गलत व्यापारिक लेनदेन का आरोप लगाया था, जिसमें मॉरीशस जैसे टैक्स हेवन में संस्थाओं का उपयोग भी शामिल था। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ छिपे हुए फंडों की अडानी की सूचीबद्ध कंपनियों में हिस्सेदारी है। वहीं कंपनी ने दावा किया कि उसने कानूनों का पालन किया है।