डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका के कई इलाके इस वक्त तूफान से जूझ रहे हैं। तूफान इडालिया अमेरिका के बिग बेंड इलाके में पहुंच गया है। इसके चलते अमेरिका की 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। कुछ स्थानों पर तूफान से समुद्र में लहरें 15 फुट तक ऊंची उठी।
इडालिया की वजह से क्षेत्र में भारी बारिश हुई है और जन-जीवन प्रभावित हुआ है। कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वहीं इस तूफान की वजह से एक हजार से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ गया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
भारी बारिश की वजह से आसपास के गांवों में बाढ़ की स्थिति है और बड़े स्तर पर राहत कार्य चलाया जा रहा है। क्यूबा के पश्चिम से गुजरने के एक दिन बाद मंगलवार तड़के इदालिया एक और खतरनाक हो गया है। इसने घरों को नुकसान पहुंचाया, बिजली गुल हो गई, गांवों में बाढ़ आ गई और बड़े पैमाने पर लोगों को पलायन करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
अमेरिका में बुधवार को 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स इस तूफान की वजह से कैंसिल करनी पड़ी है। तूफान इडालिया फ्लोरिडा के बिग बेंड क्षेत्र में पहुंच गया। हालांकि जॉर्जिया की ओर बढ़ने के कारण तूफान की शक्ति कम हो गई। दोपहर 12 बजे तक साउथवेस्ट एयरलाइंस ने 220 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दीं।