डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स स्कूल सुरनुस्सी के छात्र शौर्य ने जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती। प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया ने बताया कि शौर्य ने बैडमिंटन के कोर्ट में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया और जिले में पहला स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
अब वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने ट्रॉफी, नकद मूल्य, उपहार, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया, स्पोर्ट्स टीचर्स पवन दीप सिंह, लखविंदर ने शौर्य को उसकी शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और अगली चैंपियनशिप के लिए प्रोत्साहित किया।
मिठाई ही मिठाई, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने स्कूल टीम, छात्र और उसके माता-पिता के प्रयासों की सराहना की। वे अन्य छात्रों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में डिप्स संस्थान की रैंक बनाए रख सकें।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






