iPhone: आईफोन लेकर आया खास फीचर, एक साथ कर सकेंगे कई पिक्चर एडिट

Daily Samvad
3 Min Read

जालंधर। iPhone: एपल Apple फिलहाल काफी चर्चा में है, क्योंकि कंपनी iPhone 15 को लॉन्च कपने की तैयारी में है। कंपनी ने बता दिया है कि वह अपने खास इवेंट को 12 सितंबर को आयोजित करने वाली है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

फिलहाल आज हम आईफोन के एक खास फीचर की बात कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप Apple के सभी डिवाइस – iPhone, iPad और Mac में एक साथ कई फोटो को एडिट कर सकते हैं। ये फीचर डिवाइस के फोटो ऐप में बल्क एडिट फीचर के नाम से पेश किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ये फोटोशॉप के बैच एडिट फीचर की तरह काम करता है, जिसमें यूजर्स को एक फोटो पर किए गए सभी बदलावों को कॉपी करने और फिर उन्हें खोले बिना एक साथ कई अन्य फोटो पर लागू करने देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ कई फोटो की एडिटिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

यह सुविधा एक ही सिनेरियो में कैप्चर की गई तस्वीरों को एडिट करते समय काम आती है और आपको उन सभी तस्वीरों में बुनियादी टच अप करना होता है।

इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका डिवाइस सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS पर चला रहा हो। इसके साथ ही फोटो ऐप का लेटेस्ट वर्जन भी इसके लिए जरुरी है।

लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे

  • सबसे पहले अपने एपल आईफोन पर फोटो ऐप खोलें।
  • अब एडिटिंग करने के लिए एक फोटो चुनें।
  • इसके बाद अपने हिसाब से फोटो को एडिट करें और सेव करने के लिए Done पर टैप करें।
  • अब,सबसे ऊपर दाएं कोने पर, तीन डॉट पर टैप करें।
  • यहां आप Copy Edits को चुनें, इसके बाद आप यही एडिटिंग अन्य फोटो पर भी कर सकते है।
  • इसके लिए दाईं ओर ऊपर की तरफ Select को टैप करके उन सभी फोटो का चुने, जिन्हें आप एडिट करना चाहते हैं।
  • फिर, नीचे दाईं ओर तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद Paste Edits को चुनें और आपका काम हो जाएगा।

VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…

GolGappa। Street Food in Jalandhar। इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है।  Swad Samvad











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *