डेली संवाद, चंडीगढ़। IRCTC Tour Package: अगर आप भी घूमने के शौकीन है लेकिन आपकी जेब पर ज्यादा असर न पड़े इसलिए आप घूमने नहीं जाते तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे पैकेज के बारे में बताने आए है यहां आप बहुत कम पैसों में अच्छी अच्छी जगह घूम सकते है।
मिठाई ही मिठाई, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी, देखें VIDEO
आपको बता दे कि IRCTC समय समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा करता रहता है। इस आईआरसीटीसी द्वारा घोषणा किए गए टूर पैकेज का किराया भी कुछ ज्यादा नहीं होता है और इसमें हर प्रकार की सुविधा दी जाती है। यह कहा जा सकता है कि कम पैसों में सारी सुविधा।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
आईआरसीटीसी द्वारा घोषित किए गए टूर पैकेज में आपको हर प्रकार की सुविधा मिलेगी, वह भी बिल्कुल कम पैसों में। यहां हम आपको बता दे कि इस बार आईआरसीटीसी ने KASHI-GAYA PAVITHRA PIND DAAN YATRA के नाम के टूर पैकेज की घोषणा की है।
Experience the sanctity of divine destinations & explore the spiritual heartland of #India with this 8D/7N tour starting at Rs.13,900/-pp only. #Book today on https://t.co/PBejbaLDKo#DekhoApnaDesh #travel pic.twitter.com/CH5D3yEsIU
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 23, 2023
इस पैकेज की शुरुआत 08.10.2023 से होगी। यहां हम आपको बता दे कि यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का होगा। इन 8 दिनों के टूर में आपको देश के विभिन्न स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही यात्रियों को ट्रैन के 2AC, 3AC & SL classes में घूमने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताते चले कि इस यात्रा में आपको Economy क्लास के लिए Rs. 13,900/- और Rs. 13,000/-, Standard क्लास के लिए Rs. 22,300/- से लेकर Rs. 21,300/- और Comfort क्लास के लिए Rs. 29,300/- और Rs. 28,100/- का भुगतान करना पड़ेगा।