मुंबई। Shah Rukh Khan Dance At Jawan Pre Release Event: शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का प्री रिलीज इवेंट 30 अगस्त को चेन्नई में रखा गया है। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर एटली और तमाम स्टार कास्ट भी मौजूद रहीं। शाह रुख खान ने इस खास इवेंट में शिरकत कर कर समां बांध दिया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इस बीच सोशल मीडिया पर ‘जवान’ (Jawan) के प्री रिलीज इवेंट का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के ‘वन टू थ्री फोर’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के मेकर्स की ओर से बुधवार को चेन्नई के श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘जवान’ का पहला प्री रिलीज इवेंट आर्गेनाइज किया गया। इस दौरान ‘जवान’ की स्टार कास्ट शाह रुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर जैसे तमाम कलाकार मौजूद रहे। इस बीच शाह रुख खान के ट्विटर फैन पेज ने एक लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है।
#ShahRukhKhan and #Priyamani dancing on their chartbuster song 1 2 3 4 Get on the Dance Floor from Chennai express. t the Jawan prerelease event in Chennai ❤️🔥#JawanPreRelease #Jawan7thSeptember2023 pic.twitter.com/ejB5xmW9VP
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) August 30, 2023
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज फेम एक्ट्रेस प्रियामणि और सुनील ग्रोवर शाह रुख को डांस के लिए अप्रोच करते हैं। इसके बाद शाह रुख खान स्टेज पर आकर साल 2013 में आई अपनी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग ‘वन टू थ्री फोर’ पर डांस करते नजर आए। जिस तरीके से इस गाने पर किंग खान थिरके रहे हैं, वो काबिल ए तारीफ है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
सोशल मीडिया पर प्रियामणि, शाह रुख खान और सुनील ग्रोवर के इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते ये खूब वायरल हो रहा है। मालूम हो कि इस इवेंट से शाह रुख खान की कई तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं।
सांसद सुशील रिंकू के साथ धोखा, देखो क्या बोले
मंगलवार को शाह रुख खान की ‘जवान’ का ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ सॉन्ग रिलीज किया गया था। इस गाने के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान भी कर दिया गया। 31 अगस्त को देर रात एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले फिल्म के टीजर, सॉन्ग और प्रीव्यू ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा रखा है।