डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: शिवसेना अखंड भारत के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता के दिशा निर्देश अनुसार, पंजाब अध्यक्ष चन्दर प्रकाश चांद, पंजाब व्यापार सेल अरुण वर्मा, पंजाब युवा चेयरमैन चन्दर प्रकाश और पंजाब प्रधान युवा विवेक कौशिक की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई।
मिठाई ही मिठाई, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी, देखें VIDEO
इस विशेष श्रद्धांजलि समरोह मे राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा और राष्ट्रीय उप प्रधान हरजिंदर बिल्ला विषेश रूप से उपस्थित हुए। कपिल वर्मा ने कहा पंजाब से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह जी को दी सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसके साथ ही शिवसेना अखंड भारत हमेशा ऐसे महान नेताओं को समय-समय पर याद करती है जिन्होंने पंजाब की अमन शांति के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। जिनकी वजह से आज हर आम इंसान राहत महसूस करता है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इस श्रद्धांजलि समरोह में जिला प्रधान युवा कशिश मदान, उप प्रधान विनय हंस, सेक्रेटरी दीपक अरोरा,वेस्ट प्रधान राहुल आहूजा,केंट प्रधान हरश वधवा, मुहम्मद अली, ज़िला चेयरमैन मीनू भगत, ज़िला चेयरमैन मनजीत ठाकुर, उप चेयरमैन रानी, मोनिका, जेमी, विद्यार्थि सेल जिला प्रधान आदि शिवसैनिक मौजूद थे।