डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के एक युवक की कनाडा में मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताया जा रहा है कि युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई है। मृतक युवक का नाम जसविंदर सिंह टोना बताया जा रहा है जोकि 27 वर्ष का था। मृतक युवक जसविंदर पंजाब के गांव सिलोआनी का रहने वाला बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसविंदर सिंह 2019 में रोजी रोटी कमाने के लिए कनाडा चला गया था।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
वह कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक कनाडा में रहने वाले साथी युवकों ने परिवार को बताया कि 27 अगस्त की रात को अफोर्ड में गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने के बाद रात करीब 10.30 बजे अपने कमरे में आए और सो गए। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे उन्हें पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बता दे कि 27 अगस्त की रात जसविंदर सिंह टोना को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बताते चले कि मृतक युवक 4 बहनों का इकलौता भाई था। मौत की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं घर वालों ने पंजाब सरकार व कनाडा में रहने वाले पंजाबियों से बेटे के शव को भारत लाने की गुहार लगाई है।