डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: आज सोने की कीमतों में गिरावट का रुख है। हालांकि सोने की कीमत (Gold Price) में ज्यादा गिरावट नहीं आई है, लेकिन चांदी के रेट (Silver Price) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कीमती धातुओं के रेट में अच्छी गिरावट के कारण आज का दिन आपके लिए खरीदारी का मौका होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसके साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होते ही आभूषणों की खरीदारी शुरू करने का अच्छा मौका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 50 रुपये गिरकर 59,428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सोने के ये रेट अक्टूबर वायदा के लिए हैं।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
आज सोने के ऊपरी भाव पर नजर डालें तो सोना 59520 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया और निचले स्तर पर सोना 59406 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजों पर चांदी की कीमतें आज भारी गिरावट पर कारोबार कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
चांदी का दिसंबर वायदा भाव आज 350 रुपये से नीचे गिर गया और फिलहाल 377 रुपये या 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 75,903 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। इससे नीचे की कीमतों पर नजर डालें तो यह 75792 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर गई और अगर इसके ऊपर की कीमतों पर नजर डालें तो इसमें 76143 रुपये तक का उछाल दिख रहा है।