डेली संवाद, हरियाणा। Police Encounter: इस समय की बड़ी खबर हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आ रही है। खबर है कि फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 मे बीपीटीपी थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 3 बदमाशों समेत एक हवलदार को गोली लगने की खबर सामने आ रही है। घायल हवलदार का नाम सुमित बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 78 बीपीटीपी इलाके में बीती रात लगभग 9.30 बजे एक वैन में 6 युवक सवार थे।
जिनको पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था। लेकिन वैन सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायर की है। इस फायरिंग में एक गोली हवलदार सुमित को लगी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 3 बदमाशों घायल हुए है। बताया जा रहा है कि 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है यहां उनका ईलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह बदमाश किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।