Sidharth Shukla: आज सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरी पुण्यतिथि आज, सिड को याद कर भावुक हुए फैंस

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Sidharth Shukla: टीवी के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की 2 सितंबर को डेथ एनिवर्सरी है। आज ही के वह दुनिया को अलविदा कह गए थे। लेकिन आज भी लोगों के दिलों में वो टीस है और सिद्धार्थ की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उनका हर फैन उन्हें दिल से याद कर रहा है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

स्टार सिद्धार्थ शुक्ला इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे, जिन्होंने हर बार अपने काम से दर्शकों का दिल जीता। 2 सितंबर, 2021 को उनके निधन ने इंडस्ट्री को झकझोरकर रख दिया और फैंस को सदमे में डाल दिया। सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वह सिर्फ एक स्टार नहीं थे, वह एक आइकन थे।

लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे

उनके स्टार बनने का सफर मॉडलिंग से शुरू हुआ और उन्होंने जल्द ही अपना बड़ा नाम बना लिया। लेकिन यह सिर्फ उनका काम नहीं था, जिसने सिद्धार्थ को लोगों का चहेता बना दिया, बल्कि यह उनकी पर्सनैलिटी, विनम्रता और ऑफ-स्क्रीन मिजाज था, जो उन्हें सबसे अलग बनाता था। Sidharth Shukla के लुक और एक्टिंग ने उन्हें टेलीविजन स्क्रीन पर एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद उन्हें देश भर में प्रसिद्धि मिली। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ लार्जर दैन लाइफ इंसान बनकर उभरे। उनके अनफ़िल्टर्ड चेहरे और दर्शकों से जुड़ने की कला ने उन्हें फैंस का पसंदीदा बना दिया। उनकी दोस्त शहनाज गिल के साथ उनके बॉन्ड ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर फैंस हमेशा की तरह दिल से उन्हें पुकार रहे हैं।

VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…

GolGappa। Street Food in Jalandhar। इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है।  Swad Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *