डेली संवाद, नई दिल्ली। Uday Kotak Resign: देश के सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के एमडी और सीईओ उदय कोटक (Uday Kotak) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी बैंक ने दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ने बताया कि उदय महिंद्रा ने 1 सितंबर को एमडी और सीईओ के पद से हट गए है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि मौजूदा ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता 31 दिसंबर 2023 तक बैंक के अंतरिम एमडी और सीइओ बनाए गए है। वहीं उदय कोटक अब कोटक महिंद्रा बैंक के Non-Executive Director बनाए गए है। यहां हम आपको बता दे कि बैंक ने यह भी कहा है कि उदय कोटक 31 दिसंबर को बैंक से रिटायर होने वाले थे।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
वहीं 1 जनवरी 2024 से नए एमडी और सीईओ की मंजूरी के लिए बैंक ने आरबीआई के पास आवेदन किया है। उदय कोटक ने अपने पत्र में लिखा कि मेरे पास अभी भी कुछ महीने बाकी है लेकिन मैं तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं। मैंने अपने निर्णय पर विचार किया है मेरा मानना है कि यह कोटक महिंद्रा बैंक के लिए सही है।