GST Bill Scam: एक महीने में बिना बिल के पकड़ी गई 873 गाड़ियां, 15.37 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, नोएडा में हुए 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग में जालंधर और लुधियाना के स्क्रैप कारोबारी का भी हाथ

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। GST Bill Scam: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ कहा कि कराधान विभाग की स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रीवैंटिव यूनिट (सिपू) के मोबाइल विंगों की तरफ से अगस्त महीने के दौरान राज्य भर में कर चोरों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम स्वरूप 873 वाहनों को ई-वे बिल और अन्य ज़रुरी दस्तावेज़ न होने के कारण 15.37 करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया है।

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सिपू द्वारा अगस्त महीने के दौरान कुल 1052 वाहनों और जुलाई महीने के बकाया 70 मामलों में कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इनमें से 873 मामलों में कुल कर चोरी के बारे फ़ैसला लेते हुये 15,37,30,704 रुपए का जुर्माना लगाया गया और बकाया 249 मामलों में 4.38 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूले जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

मंत्री चीमा ने बताया कि लगाऐ गए कुल जुर्माने में से 14,90,94,501 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है और बकाया जुर्माना भी जल्द ही वसूला जायेगा। बढ़िया कारगुज़ारी दिखाने वाली सिपू टीमों के बारे जानकारी देते हुये वित्त मंत्री ने बताया कि सिपू शंभू द्वारा सबसे अधिक 184 वाहनों के विरुद्ध जबकि सिपू लुधियाना की तरफ से 172, सिपू पटियाला की तरफ से 158 और सिपू रोपड़ की तरफ से 134 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

The Finance, Planning, Excise and Taxation Minister Harpal Singh Cheema

उन्होंने कहा कि कर चोरों के विरुद्ध जारी इस मुहिम के अंतर्गत सिपू शंभू ने सबसे अधिक 3.21 करोड़ के जुर्माना लगाए और 3.18 करोड़ रुपए के जुर्माने वसूलने में सफलता हासिल की। इसी तरह सिपू पटियाला की तरफ से 2.80 करोड़ रुपए के लगाऐ गए जुर्मानों में से 2.67 करोड़ रुपए की वसूली करने में सफलता प्राप्त की गई।

देखें कैसे बनता है आपका पंसदीदा बर्गर और पास्ता….

सिपू की टीमों से तरफ से चलाई गई इस मुहिम की कामयाबी के लिए उनको बधाई देते हुये हरपाल सिंह चीमा ने उनको अपने प्रदर्शन में और सुधार लाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से विभाग को हर तरह की आधुनिक तकनीक और साधन मुहैया करवाए जा रहे हैं जिससे ईमानदार करदाताओं की हर संभव सहायता करने के साथ-साथ कर चोरों के विरुद्ध शिकंजा कसा जा सके।

यह खुलासा करते हुये कि अब तक 22000 व्यक्तियों द्वारा ’मेरा बिल’ एप डाउनलोड की जा चुकी है, वित्त मंत्री ने राज्य के आम लोगों को भी इस मोबाइल एप के द्वारा राज्य को वित्तीय पक्ष से मज़बूत बनाने की मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

उधर, नोएडा में हुए 14000 करोड़ रुपए की बोगस बिलिंग की जांच कमजोर हो रही है। इस जांच में सैंट्रल जीएसटी टीम को स्टेट जीएसटी टीम का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। जिससे सैंट्रल जीएसटी टीम के अधिकारियों ने इसका मसला केंद्रीय़ मंत्री और उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा है।

आपको बता दें कि इस बहुकरोड़ी घोटाले में जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और मंडी गोबिंडगढ़ के ब़ड़े कारोबारियों की मिलीभगत बताई जा रही है। जालंधर में जहां टांडा रोड के स्क्रैप कारोबारी इसमें संलिप्त हैं, वहीं लुधियाना में गिल रोड के कई फैक्ट्री मालिक और कारोबारी इस पूरे स्कैम में शामिल है।

हालांकि यूपी एसटीएफ की जांच चल रही है। यूपी एसटीएफ इस बात की जांच कर रही है कि 14000 करोड़ के जीएसटी बोगस बिलिंग घोटाले के तार दुबई और आतंकियों से जुड़े होने की आशंका है। सूत्र बता रहे हैं कि जालंधर के कुछ कारोबारी इस बोगस बिलिंग का पैसा हवाला के जरिए दुबई में इनवेस्ट कर रहे हैं। फिलहाल अंदरखाते इसकी जांच जारी है।

फिरोजपुर नगर कौंसिल में बगावत, कांग्रेसियों में फूट, देखें

Punjab। ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਵਿੱਚ ਬਗਾਵਤ, ਕਾਂਗਰਸੀ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਵਿੱਚ ਫੁੱਟ | Daily Samvad Punjabi













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *