IAS Transfer In UP: सरकार ने IAS अधिकारियों का किया तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लेटर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ। IAS Transfer In UP: प्रदेश सरकार ने रविवार को भी नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें दो आइएएस अधिकारियों के तबादलों में फेरबदल किया गया है। रविंद्र कुमार मांदड़ (Ravindra Kumar Mandad) का तबादला पिछले दिनों डीएम रामपुर से डीएम बिजनौर के पद पर कर दिया गया था, सरकार ने इसे रद्द कर दिया है। वह रामपुर के डीएम बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

अंकित कुमार अग्रवाल (IAS Ankit Kumar Agrawal) को डीएम एटा से डीएम रामपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है। संजय खत्री डीएम प्रयागराज से एसीईओ नोएडा, पुलकित खरे (IAS Pulkit Khare) डीएम मथुरा से मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

मनोज कुमार द्वितीय डीएम महोबा से विशेष सचिव आवास, डॉ. चंद्रभूषण डीएम हमीरपुर से विशेष सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन बनाए गए हैं।

देखें कैसे बनता है आपका पंसदीदा बर्गर और पास्ता….

नितिन गौर नगर आयुक्त गाजियाबाद से उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण हापुड़ पिलखुआ, विक्रमादित्य सिंह मलिक सीडीओ गाजियाबाद से नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाए गए हैं। आशुतोष कुमार द्विवेदी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग से एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाए गए हैं।

फिरोजपुर नगर कौंसिल में बगावत, कांग्रेसियों में फूट, देखें

Punjab। ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਵਿੱਚ ਬਗਾਵਤ, ਕਾਂਗਰਸੀ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਵਿੱਚ ਫੁੱਟ | Daily Samvad Punjabi

 




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar