Punjab News: बैस्ट फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन बटाला ने आईडी कार्ड वितरण समारोह करवाया

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, बटाला (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: बैस्ट फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन रजि: बटाला ने 7वां वार्षिक आईडी कार्ड वितरण समारोह तथा नशा विरोधी सेमिनार का आयोजन किया। आईडी कार्ड वितरण समारोह तथा नशा विरोधी सेमिनार अध्यक्ष सुखविंदर सिंह के हस्त शिल्प कॉलेज में आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

इस अवसर पर मुख्य मेहमान डीएसपी विश्व नाथ बटाला व एएसआई अजीत सिंह शामिल हुए। क्लब सदस्य द्वारा उनका स्वागत किया गया। समारोह शुरू होने से पहले स्वर्गीय कुलजीत सिंह कैमरा रिपेयर वाले जोकि बीते कुछ दिन पहले स्वर्ग सिधार गए थे उनकी आकस्मिक मौत पर एक मिनट का पर मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

सुखविंदर सिंह धुपसडी़ और कुलजीत सिंह लाली ने आईडी कार्ड के महत्व के बारे में बताया कि यह कार्ड फोटोग्राफर की पहचान कराता है। एसएसपी जिला पुलिस बटाला और बैस्ट फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन बटाला ने ड्रग सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें लगभग 250 से 300 लोगों ने भाग लिया।

देखें कैसे बनता है आपका पंसदीदा बर्गर और पास्ता….

इस मौके पर डीएसपी ने कहा कि अगर पंजाब को नशे से बचाना है तो सभी को एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ना होगा। पुलिस द्वारा नशों की रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं तथा नशे के सौदागरों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इलाके में अगर कोई नशे का कारोबार करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।

बैस्ट फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन बटाला ने 7वां सालान आईडी कार्ड वितरण समारोह करवाया

इस अवसर पर डीएसपी विश्व नाथ ने सभी फोटोग्राफरों को आईडी कार्ड, सदस्यता प्रमाण पत्र और बीमा योजना पत्र वितरित किये। इस दौरान सुखविंदर सिंह ने मुख्य अतिथि डीएसपी विश्व नाथ व एएसआई अजीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरविंदर सिंह को जम्मू से मंडल अध्यक्ष बनाया गया।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इस अवसर पर विजय घई चेयरमैन, हरभजन सिंह बाजवा डायरेक्टर, डेविड मसीह एडिशनल डायरेक्टर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंदर चौहान, दलजीत सिंह उपाध्यक्ष, मनजीत सिंह मंडल अध्यक्ष, आकाशदीप सिंह महासचिव, भूपिंदर सिंह शैली व दिनेश कुमार, राजपाल, रमन कुमार संयुक्त सचिव, कमल नैन कोषाध्यक्ष मौजूद थे।

इसके अलावा विक्टर मसीह सहायक कोषाध्यक्ष, अशोक मेहरा प्रेस सचिव, मदन लाल प्रचार सचिव, बलविंदर कुमार पीआरओ, दलजीत सिंह जिला अध्यक्ष, भूपिंदर सिंह जिला सचिव, जिला सीनियर उपाध्यक्ष जीवनदीप, जगदीश सिंह राघव चौहान, मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, कुलजीत सिंह मेहता, कुलबीर सिंह मेहता, लखबीर सिंह बुटाला), गुरदेव सिंह जम्मू, ज्योति जम्मू, हैप्पी बुट्टर, जयपाल लुधियाना, रमन कुमार व अन्य फोटोग्राफर मौजूद थे।

फिरोजपुर नगर कौंसिल में बगावत, कांग्रेसियों में फूट, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *