डेली संवाद, नई दिल्ली। INDIA Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गुट आइ.एन.डी.आइ.ए. (INDIA alliance) ने कमर कस ली है। कुछ दिनों पहले मुंबई में दो दिवसीय बैठक के दौरान आइ.एन.डी.आइ.ए. गुट के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इस गुट में शामिल कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने एक सुर में कहा कि लोकसभा 2024 चुनाव में आइ.एन.डी.आइ.ए. गुट की जीत होगी।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
वहीं, रविवार को दिल्ली में स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के आवास पर संगठनात्मक मुद्दों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे।
खरेगे ने संसद के विशेष सत्र से पहले 5 सितंबर को इंडिया ब्लॉक के सांसदों की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने कहा कि विपक्षी दल 18 से 22 सितंबर तक होने वाले आगामी विशेष सत्र के लिए अपनी रणनीति तय करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक खड़गे ने यहां राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर बुलाई है। संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है।
देखें कैसे बनता है आपका पंसदीदा बर्गर और पास्ता….
इस बैठक से पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान ये विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन-‘इंडिया’ ब्लॉक 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाएगा।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन-‘इंडिया’ ब्लॉक 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, ‘दो दिवसीय मुंबई कॉन्क्लेव ने इंडिया ब्लॉक के बारे में ठोस एकता का संदेश दिया।
गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा,”हम सीट-बंटवारे की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम आसानी से उस प्रक्रिया पर आ जाएंगे। जहां तक संभव होगा, हम पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे। 2024 में चुनाव होने पर हम सरकार बनाएंगे।”