डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में कल देर रात हुई लूट से गुस्साए दुकानदारों के साथ भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदीप खुल्लर ने थाने के SHO पर बड़ा आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने कहा कि लुटेरों और गुंडातत्वों से पुलिस मिली हुई है। SHO उनसे ‘दिहाड़ी’ लेते हैं, जिससे कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे विधायक शीतल अंगुराल ने भरोसा दिलाया है कि सभी आरोपी पकड़े जाएंगे।
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
विधायक शीतल अंगुराल के भरोसे के बाद प्रदीप खुल्लर ने धरना खत्म किया। प्रदीप खुल्लर ने कहा कि शीतल उनके भाई जैसे हैं, राजनीति अपनी जगह है और काम अपनी जगह। उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट हलके में गुंडागर्दी और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं।