डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली। Weather Update Today: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार रविवार यानि 3 सितंबर और कल (चार सितंबर) को देश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम खराब हो गया है। हिमाचल के सात जिलों में आंधी और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि पंजाब में आसमान साफ रहेंगे। इसके साथ ही, चार से छह सितंबर के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल का मौसम अपडेट (Himachal Weather Update)
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। दो सितंबर यानी शनिवार को धर्मशाला में 24.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी (Uttarakhand Weather update)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में पिथौरागढ़, अलमोड़ा, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर शामिल है। विभाग के मुताबिक, गढ़वाल मंडल के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर मौसम अपडेट (Delhi Weather Update)
IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, तेज हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आज भी तेज धूप खिलेगी।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
पूर्वोत्तर भारत में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/गरज के साथ छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है।
ओडिशा में भारी बारिश की संभावना
IMD के मुताबिक, तीन सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल, तीन से छह सितंबर के दौरान ओडिशा और तीन से पांच सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की/मध्यम से भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।
छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पांच और छह सितंबर को विदर्भ, चार और छह सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में हल्की से भारी बारिश होे की संभावना है। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।
महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, आज मध्य महाराष्ट्र में और चार और पांच सितंबर को मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
दक्षिण भारत में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, तीन से छह सितंबर के दौरान उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे और तेलंगाना में हल्की से भारी बारिश होगी। चार तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।