डेली संवाद, नई दिल्ली। Tiger 3 First Look Poster Out: यशराज बैनर की स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त यानी ‘टाइगर 3’ का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
Tiger 3 First Look Poster सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच टाइगर 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। शनिवार को यशराज बैनर तले बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
सलमान खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए बड़ी बात लिखी है। इस बीच फैंस की एक्साइटेज लेवल में अब और इजाफा होने जा रहा है, क्योंकि शनिवार को ‘टाइगर 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया गया है, जिसे सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
देखें कैसे बनता है आपका पंसदीदा बर्गर और पास्ता….
शनिवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘टाइगर 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस धमाकेदार पोस्टर को शेयर करते हुए भाईजान ने कैप्शन में लिखा है- ”आ रहा हूं, इस दिवाली 2023 पर टाइगर 3 रिलीज होगी। यशराज 50 और टाइगर 3 का जश्न अपने नजदीकी सिनेमाघरों में मनाएं।”
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसके साथ ही सलमान ने ये जानकारी भी दी है कि टाइगर यशराज की पिछली स्पाई थ्रिलर ‘वॉर’ और ‘पठान’ की तरह पैन इंडिया फिल्म होगी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं, ये लाजिमी भी है क्योंकि ‘टाइगर जिंदा है’ कि अपार सफलता के 6 साल बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।