डेली संवाद, हरियाणा। HSGMC New President: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) में बड़ी हलचल देखी जा रही है। बता दें कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर धमीजा ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि ये इस्तीफे गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को सौंपे गए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव के लिए राज्य सरकार ने 30 सितंबर तक का समय दिया है।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल किए जा सकें, लेकिन उससे पहले ही मामला और मुश्किल में आ गया है। पिछले कई दिनों से अध्यक्ष और महासचिव के बीच तनातनी चल रही थी। उधर, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह ने भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे को बदलाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
हालांकि, असंध के शिरोमणि कमेटी के साथ-साथ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और उपाध्यक्ष बनने पर लगातार सवाल उठ रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की फाइनल कमेटी में पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह की आपत्ति के बाद सिख राजनीति में यह मामला गरमा गया है।