DIPS News: डिप्स में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में दी जानकारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स स्कूल (DIPS School) सूरानुस्सी में पोस्टर के माध्यम से सीनियर क्लास के विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) की प्रदर्शनी लगाई। प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया की अध्यक्षता में प्रदर्शनी के दौरान स्कूल में ट्रैफिक नियमों से संबंधी पोस्टर लगाए।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

जिसमें फोटो के माध्यम से बताया गया कि वह हमें इन नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है। स्कूल टीचर्स ने बच्चों को प्रदर्शनी का राउंड लगवाते हुए उन्हें बताया कि वाहन चलाते हुए समय अपने पास लाइसेंस, इंश्योरेस रखना चाहिए। इसके साथ ही कभी भी बिना हलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें

जब भी पैदल चले रहे होते है तो सड़क पर पीली पट्टी के एक तरफ चलें और सड़क जेब्रा क्रांसिग से ही पार करें। विद्यार्थियों को वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की के लिए कहा गया। उन्हें सड़क पर बने विभिन्न निशानों जैसे हार्न न बजाना, स्पीड कम रखना आदि साइन बोर्ड के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

प्रिंसिपल रेणुका यादव ने कहा कि नियमों की पालना कर हम न केवल दुर्घटना से बच सकते है बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है। सड़कों पर बढ़ते हुए वाहनों की संख्या के कारण दुर्घटनाओं की संख्याएं भी बढ़ रही है इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने घरवालो और आसपास वालों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करे।

सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर थार समेत नगर में लगाई छलांग

THAR | Jalandhar के नहर में गिर गई काली थार। Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *