Gyanvapi Case Update: ASI के प्रार्थना पत्र पर 8 सितंबर को होगी सुनवाई, मांगा था 8 सप्ताह का समय

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, वाराणसी। Gyanvapi Case Update: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए आठ सप्ताह का समय दिए जाने के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने आठ सितंबर की तिथि तय की है। एएसआइ द्वारा दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद (मस्जिद पक्ष) की ओर से आपत्ति दाखिल की गई है।

ASI ने मांगा था आठ सप्ताह का समय

बता दें 4 अगस्त से सर्वे कर रही एएसआइ को दो सितंबर को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन एएसआइ ने प्रार्थना पत्र देकर आठ हफ्ते का और समय मांगा था।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को आदि विश्वेश्वर बताते हुए पूजा-अर्चना, राग-भोग आदि की अनुमति देने की मांग को लेकर शैलेंद्र योगीराज की ओर से दाखिल वाद की सुनवाई जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हुई।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

कई दिनों तक चले सर्वे में एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद इमारत के शीर्ष, शीर्ष के नीचे मौजूद शिखर, मीनारे, चारों तरफ की दीवारों के साथ ही व्यास जी का कमरा व अन्य तहखानों की जांच की। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से सील वजूखाने का क्षेत्र को छोड़कर अन्य खुले हिस्सों में भी जांच किया। इस दौरान मशीनों का भी प्रयोग किया गया।

सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर थार समेत नगर में लगाई छलांग

THAR | Jalandhar के नहर में गिर गई काली थार। Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *