Punjab News: विवादों में घिरे पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम, वीडियो जारी कर माफी मांगी, जाने क्या है मामला

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पंजाबPunjab News: सिंगर मास्टर सलीम (Master Saleem) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मास्टर सलीम विवादों में घिर गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मास्टर सलीम का चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों को लेकर टिप्पणी करने से बुरे फंसते नजर आ रहे है।

उसके खिलाफ शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के सदस्यों ने हिमाचल के ऊना जिला के थाना भरवाई में शिकायत दी है। बता दे कि सलीम ने एक कार्यक्रम क्र दौरान टिप्पणी की थी जिसको लेकर मंदिर के पुजारी भड़क गए थे और उन्होंने मास्टर सलीम के खिलाफ थाना में शिकायत की।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

अब खबर सामने आ रही है कि मास्टर सलीम ने पुजारियों से माफ़ी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वह चिंतपूर्णी दरबार में गए थे। मां के आगे नतमस्तक होने के बाद उन्हें किसी पुजारी ने ये पूछा था कि साईं जी का क्या हाल है। सलीम ने कहा कि वह बाबा मुराद शाह और लाडी शाह जी को अपना पिता मानते हैं, क्योंकि वह उनके गुरु हैं। मैं शुरू से बाबा मुराद शाह जी को पिता कहता हूं तो मेरे मुंह से अचानक ये शब्द निकल गया।

युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें

माता रानी के साथ किसी की तुलना कभी वह नहीं कर सकते। माता रानी पूरी दुनिया की मां है। साईं जी ने ही मुझे कहा था कि माता रानी का गुणगान किया करो। मां चिंतपूर्णी हमारे गुरुओं की भी मां है। हमारे कुछ भाइयों को मेरे इस तरह से बोलने पर एतराज था, जिस कारण मैं उनसे माफी मांगता हूं।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

यहां हम आपको बता दे कि सिंर मास्टर सलीम ने एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों का नाम लेकर कहा था कि यहां के पुजारियों ने उनसे कहा था कि पिता बाबा मुराद शाह जी का क्या हाल है। जिसके बाद वह विवादों में घिर गए है।

VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *