Weather Update Today: हिमाचल में आज फिर येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें पंजाब समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Daily Samvad
4 Min Read
himachal-weather

डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली। Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज फिर से हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि हिमाचल में भारी बारिश होगी। वहीं, पंजाब का मौसम साफ रहेगा। तेज धूप के बीच बादल छाएंगे। उत्तराखंड में तेज धूप खिलेगी।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

देश में अगले चार दिनों के दौरान उत्तर प्रायद्वीपीय, ओडिशा (Odisha) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सक्रिय मानसून की स्थिति की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पांच सितंबर से पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम? (Delhi NCR Weather Update)

IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान साफ रहेगा। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम? (Uttarakhand Weather Update)

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में आज धूप खिली रहेगी। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। आसमान भी आज साफ रहेगा। हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम? (UP Weather Update)

IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है। हालांकि, आने वाले दिनों में लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। अधिकांश हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? (Himachal Weather)

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी। प्रदेश के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई हिस्सों में बारिश भी हुई है।

देखें कैसे बनता है आपका पंसदीदा बर्गर और पास्ता….

ओडिशा में होगी भारी बारिश

IMD के मुताबिक, आज से सात सितंबर के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से सात सितंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे और तेलंगाना के साथ तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आज उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश

IMD के मुताबिक, छह और सात सितंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, पांच सितंबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से सात सितंबर के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना

IMD के मुताबिक, छह और सात सितंबर के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर भारी वर्षा की संभावना है। अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

फिरोजपुर नगर कौंसिल में बगावत, कांग्रेसियों में फूट, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *