डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। यहां एक वकील ने यह कहते हुए अपनी काली थार समेत नहर में छलांग लगा दी कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ नहीं मिल रहा है। थार जब नगर में गिरी तो वहां बच्चे नहा रहे थे। बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
जानकारी के मुताबिक काली थार सवार एक युवक ने आज कपूरपथला रोड पर नहर में कार समेत छलांग लगा दी। नहर में नहा कहे बच्चे किसी तरह अपनी जान बचाई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से थार को बाहर निकाला।
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पुलिस ने बताया कि थार सवार युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ हो रही है। उधर, मीडिया से बातचीत करते हुए थार सवार युवक ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ नहीं मिल रहा है, जिससे वह दुखी है।