डेली संवाद, जालंधर। Krishna Janmashtami 2023: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के मास्टर गुरदिता सिंह मार्ग स्थित ब्रांच में नन्हें छात्रों ने श्री कृष्ण का रूप धारण कर ‘राधे-राधे’ पर डांस करते हुए श्री कृष्ण जन्मष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इस अवसर पर सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा विशेष रूप में उपस्थित हुई जिनका स्वागत प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर नन्हें छात्र-छात्राऐं श्री कृष्ण, राधा और गोपियों का रूप धारण कर संस्था में पहुँचे।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
छात्रों ने कृष्ण जी के जन्म, कंस वद पर कोरियोग्राफी, ‘वो कृष्णा है’ ‘ज़रा इतना बता दे तेरा रंग काला क्यों’ आदि पर डांस, ‘तुम मेरी रखो लाज’ भजन गाकर मनाया। इसके अतिरिक्त नन्हें छात्रों श्री कृष्ण सुदामा की दोस्ती पर लघुनाटिका पेश कर सब का मन मोह लिया और दोस्ती की मिसाल दी।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
छात्रों द्वारा मटकी तोड़ गो-गो गोबिंदा भी गाया गया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को जन्मष्टमी को बधाई देते हुए श्री कृष्ण जी द्वारा दी शिक्षाओं पर चलने को कहा।