डेली संवाद, नई दिल्ली। Sports News: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को अपनी फिटनेस पर बड़ी अपडेट दी है। पंत इस समय बेंगलुरु में एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वो काफी जोश के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आए।
ऋषभ पंत ने बेंगलुरु में अपने रिहैब के दौरान गजब की प्रगति दिखाई है जबकि उनकी चोट बेहद गंभीर थी। याद दिला दें कि 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से उत्तराखंड के रुड़की जाते समय पंत का गंभीर रूप से कार एक्सीडेंट हुआ था।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
पंत की झपकी लगी थी जब उनकी कार जाकर हाईवे पर डिवाइडर से टकराई और पलट गई थी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाथ से कांच तोड़ा और बाहर निकले। कुछ ही पल में उनकी कार जलकर खाक हो गई थी। इस दौरान पंत को कई चोटे लगी थी। मगर वो इस स्थिति में थे कि बात कर पा रहे थे।
पंत ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”भगवान का आभारी हूं कि मैंने अंधेरी सुरंग में कुछ रोशनी देखना शुरू की।” पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
ऋषभ पंत ने बेशक अपने रिहैब के दौरान सुधार दिखाया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी कब तक होगी, इस पर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। पंत अपनी चोट के कारण काफी प्रमुख टूर्नामेंट से बाहर रहे। भारतीय बोर्ड उनकी वापसी पर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि पंत की हालत में सुधार है और खुद क्रिकेटर भी मैदान में खेलने को बेताब हैं।