डेली संवाद, चंडीगढ़। Free Fire India: फ्री फायर (Free Fire Game) के लिए भारतीय गेमर्स को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। पिछले साल 14 फरवरी को बैन हुए गरेना के इस बैटल रॉयल गेम को आज यानी 5 सितंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि गरेना ने अब इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पिछले महीने 31 अगस्त को गरेना ने भारत में लगे बैन को हटाने जाने के लिए घोषणा की थी। वहीं अब फ्री फायर इंडिया ऑफिशियल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गेम डाउनलोड करने की डेट आगे बढ़ाए जाने की घोषणा की है। इस गेम को आने वाले कुछ सप्ताह में डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
फ्री फायर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया की पोस्ट में कहा है कि हमें भारतीय गेमर्स से मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद खुशी है। साथ ही भारतीय गेमिंग कम्युनिटी ने इसकी वापसी पर खुशी जताई है। हम अपने प्लेयर्स को जितना संभव हो बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
हम फ्री फायर इंडिया फैंस को यह बता रहे हैं कि इस गेम की लॉन्च कुछ और सप्ताह के लिए टाली जा रही है। इसके गेम-प्ले को और बेहतर बनाने के लिए हमें थोड़ा और समय चाहिए, ताकि इसमें पूरी तरह से भारतीय एक्सपीरियंस मिल सके। हम फ्री फायर इंडिया कम्युनिटी को भी धन्यवाद देना चाहते हैं कि आप अल्टीमेट बैटल रॉयल एक्सपीरियंस के लिए थोड़ा और इंतजार कर सके।