Punjab Weather Update: पंजाब में तेजी से बदलेगा मौसम, 7 से 8 सितंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Weather Update

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब में लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मौसम जल्द ही बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह दिन का न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक गिर जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश के आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब के मौसम में भी अब बदलाव देखने को मिलेगा।

युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद 7 या 8 सितंबर को बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में आज बारिश हो सकती है। आने वाले सप्ताह में दिन के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आएगी।

यानी 15 सितंबर तक रात के तापमान में बदलाव आएगा। इसके साथ ही एक सप्ताह में दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 15 सितंबर के बाद दिन के तापमान में बदलाव होगा। बता दें कि देश में मॉनसून धीरे-धीरे फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसका फायदा अब मध्य भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

वहीं हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और मसूरी में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है।

सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर थार समेत नहर में लगाई छलांग

THAR | Jalandhar के नहर में गिर गई काली थार। Daily Samvad











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *