डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: टीचर्स डे के मौके पर मंगलवार को लोकसभा सदस्य और जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू अपने स्कूल टीचर से मिलने उनके घर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उन्होंने आरबी आर्य मॉडल स्कूल बस्ती दानिशमंदा के प्रिंसिपल रहे पुरुषोत्तम लाल गुप्ता और उनकी पत्नी रमन गुप्ता से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की और शिक्षक दिवस पर आशीर्वाद लिया।
रिंकू ने बताया कि जब है स्कूल में पढ़ते थे तब प्रिंसिपल गुप्ता उन्हें पढ़ाया करते थे और उनकी जिंदगी में शिक्षक का अहम योगदान रहा है। इसके लिए सदैव ही वह अपने टीचर्स की आभारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और एक शिक्षक ही उनकी जिंदगी को शिक्षा के उजाले से भरकर सही रास्ते पर भेजता है। इसलिए हमने हमेशा अपने टीचर्स का सम्मान करना चाहिए और उनका ऋणी रहना चाहिए।