डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: गत दिवस जालंधर की बाबा बस्ती बावा खेल नहर में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu MooseWala) के फैन एडवोकेट ने थार को नहर में गिरा दिया था जिसपर अब पुलिस ने एक्शन लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताया जा है कि एडवोकेट हरप्रीत सिंह पर ड्रेन एक्ट की धारा 283 व 287 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दे कि बीते कल यानि सोमवार को एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में इंसाफ न मिलने से तैश में आकर थार गाड़ी को नहर में फेंक दिया था।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि जिस समय उसने नहर में थार फेंकी उस समय बच्चे नहर में नहा रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। एडवोकेट ने सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर कहा कि सिंगर को इंसाफ दिलाने के लिए उसने यह कदम उठाया।