Jalandhar News: अमरजीत अमरी ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से की मुलाकात, पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जिला भाजपा देहाती के पूर्व प्रधान स. अमरजीत अमरी ने जालंधर पहुंचे पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। इस दौरान अमरी ने राज्यपाल बनवाली लाल पुरोहित से आए दिन सिर उठा रहे खालिस्तान समर्थकों के मुद्दे पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

अमरजीत अमरी ने कहा कि खालिस्तान समूहों ने भारत के खिलाफ षड्य़ंत्र तेज कर दिया है। जी20 बैठक की चल रही तैयारियों के बीच दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए देश विरोधी नारे हर भारतीय की आन, बान और शान पर न केवल हमला है बल्कि यह भारत की अस्मिता पर आघात है। इन पर नकेल कसना बेहद जरूरी है।

जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE

अमरजीत अमरी ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों अपराध में तेजी से वृद्धि चिंता का कारण बन गई है। कोई भी शहर ऐसा नहीं है जहां दिनदिहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम न दिया जाता हो जिस कारण लोगों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

उन्होंने कहा, पुलिस अपराधियों को तो पकड़ लेती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई खास बदलाव नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपराध से निपटने के लिए एक व्यापक नीति विकसित करने की आवश्यकता है।

VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…

GolGappa। Street Food in Jalandhar। इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है।  Swad Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *